AAP Candidate List: बिहार चुनाव के लिए AAP की चौथी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, अब तक 99 प्रत्याशियों को दिया टिकट
Monday, Oct 20, 2025-03:34 PM (IST)
AAP Candidate List: आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के लिए 12 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी कर दी, जिससे इस बेहद अहम मुकाबले के लिए उसकी तैयारियां और तेज हो गईं।
चौथी लिस्ट में इन 12 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
आम आदमी पार्टी की नई लिस्ट में 12 कैंडिडेट़स के नाम शामिल हैं। जारी सूची के अनुसार, अमौर से मोहम्मद मुंताजिर आलम,सीतामढ़ी से रानी देवी, पीरपैंती से प्रीतम कुमार और सुपौल से बृज भूषण (नवीन) को चुनावी मैदान में उतारा है। कुटुम्बा से शरावन घुइया, गुरुआ सीट से सचितानंद श्याम, गया टाउन से अनिल कुमार, सिकंदरा से राहुल राणा और जमुई से रमाशिष यादव को उम्मीदवार चुना है। मधुबन सीट से कुमार कुनाल, फुलपरास से गोरीशंकर और खजौली से आशा सिंह को टिकट बांटा है।
गौरतलब हो कि AAP ने पहली लिस्ट में 11, दूसरी सूची में 48 और तीसरी लिस्ट में 28 उम्मीदवारों जबकि चौथी सूची में 12 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। अब तक आम आदमी पार्टी ने 99 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया। बता दें कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए दो चरण में 06 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान कराया जाना है। 14 नवंबर को मतगणना होगी। बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है।

