पहले युवक को घर से बुलाया, फिर सुनसान जगह ले जाकर पत्थर से कूचकर कर दी हत्या; बिहार में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना
Saturday, May 24, 2025-02:16 PM (IST)

Saharsa Crime News: बिहार के सहरसा जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां पर ईंट-पत्थर से कूचकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जर्जर भवन में युवक का खून से लथपथ शव मिला है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
बीए का छात्र था मृतक
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के कोसी कॉलोनी परिसर स्थित दूरदर्शन के पुराने जर्जर भवन का है, जहां पर युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान उमेश पासवान के बेटे अश्विनी पासवान के रूप में हुई है। अश्विनी बीए का छात्र था और कोसी चौक पर पान की दुकान चलाता था। मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार को अश्विनी कुछ युवकों के साथ गया था, लेकिन वह देर रात तक घर नहीं लौटा। काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार को जब कुछ महिलाएं उक्त जर्जर भवन परिसर की और गई तो वहां पर युवक फर्श पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
नशा करता था युवक
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। युवक का चेहरे इतनी बेरहमी से कुचला गया था कि पहचान भी नहीं हो पा रही थी। हालांकि बाद में पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक की ईंट-पत्थर से कूचकर बेरहमी से हत्या की गई है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि युवक नशा करता था। गुरुवार को कुछ युवक उसे बहला-फुसलाकर सुनसान जगह ले गए और फिर इस वारदात को अंजाम दिया।