Gaya Crime News: युवक ने की शादीशुदा प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या, डांस को लेकर हुआ था झगड़ा; दो लोग गिरफ्तार

Tuesday, Mar 04, 2025-02:15 PM (IST)

Gaya Crime News: बिहार के गया जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या (Boyfriend killed his Girlfriend) कर दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के प्रेमी और देवर को गिरफ्तार कर लिया है।

डांस को लेकर हुआ था झगड़ा

जानकारी के मुताबिक, घटना एक मार्च की रात लुटुआ थाना क्षेत्र के कोठिलवा गांव की है। मृतका की पहचान विभा देवी (26) के रूप में हुई है। विभा को डेढ़ साल की एक बच्ची भी है। बताया जा रहा है कि शिवरात्रि के कार्यक्रम में डांस को लेकर मृतका और उसके प्रेमी शिवा कुमार (30) में झगड़ा हुआ था। इसी बीच प्रेमी शिवा ने अपनी प्रेमिका विभा देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी।

आरोपी गिरफ्तार

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस की गहन जांच में मामला पति के शक और मृतका के प्रेम संबंधों से जुड़ा निकला। पुलिस ने इस केस को सुलझाते हुए मृतका के प्रेमी और देवर बबलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में प्रेमी ने हत्या की बात कबूल कर ली। बताया जा रहा है कि 2022 में मृतका की शादी सतीश से हुई थी। शादी के बाद ही पति को उसपर शक होने लगा था। वहीं, पहले मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static