Bihar Crime News: झाड़ियों में मिले 8 दिन से लापता 2 युवकों के शव, इलाके में फैली सनसनी; प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका

Thursday, Feb 27, 2025-01:10 PM (IST)

Lakhisarai Crime News: बिहार में (Bihar Crime News) लखीसराय जिले के किऊल थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को दो युवकों का शव बरामद (Bodies recovered two youths) किया। फिलहाल पुलिस ने क्षत-विक्षत स्थिति में पड़े शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

संदिग्ध स्थिति में मिले युवकों के शव

जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र निवासी अभिषेक उर्फ गोलू और मिक्कू कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक दोनों युवक 18 फरवरी को मेला घूमने के लिए बरमसिया गांव गए हुए थे। इसके बाद से दोनों लापता थे और उनके परिवार उनकी तलाश कर रहे थे। परिजनों ने 22 फरवरी को बन्नूबगीचा थाने में युवाओं के लापता होने की रिपोर्ट लिखाई थी, जिसके बाद से पुलिस दोनों की खोजबीन कर रही थी। वहीं, बुधवार को पुलिस ने दोनों युवकों के शव संदिग्ध स्थिति में झाड़ी से बरामद किए।

गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया विरोध

वहीं, शव मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किऊल-जमुई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जाम को समाप्त कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मौके से मृतक का बाइक भी बरामद किया है। वहीं, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। एसपी अजय कुमार ने बताया कि जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static