Bihar Crime News: खाने में सब्जी नहीं बनाने पर पत्नी की बेरहमी से हत्या, कुल्हाड़ी से वार कर पति ने उतारा मौत के घाट

Saturday, Mar 01, 2025-12:29 PM (IST)

Kishanganj News: बिहार के किशनगंज में एक दिल को झकझोर कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां भोजन में सब्जी नहीं मिलने पर पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस रुह कंपाने वाली घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। 

सब्जी न मिलने पर कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी को मार डाला
मिली जानकारी के अनुसार, मामला गंधर्वडांगा थाना क्षेत्र के बेंतबारी गांव का है। मृतक महिला की पहचान 40 वर्षीय रुबी बेगम के रूप में हुई है। आरोपी पति  की पहचान अब्दुस सकुर के रूप में हुई है।घटना के संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि महिला ने खाने में सब्जी नहीं बनाई थी। भोजन में सब्जी ने मिलने को लेकर पति नाराज हो गया। इसके बाद गुस्से में आकर पति ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया,जिससे पत्नी की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि मृतका 4 बच्चों की मां है। जिनमें से 2 बच्चे जो बड़े हो चुके हैं, वो बाहर रहते हैं। जबकि एक छोटी बच्ची महज 7 से 8 माह की है। 20 साल पहले रूबी का निकाह अब्दूस सकुर के साथ हुआ था।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने आरोपी पति को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static