बिहार के सारण में युवक की चाकू मारकर हत्या, जंगल में फेंका शव; सब्जी खरीदने गया था बाजार- Crime News

Tuesday, Feb 18, 2025-04:27 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या (Murder of a Young Man) कर दी गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पूरब टोला गांव निवासी मोहन बांसफोर (35) का शव स्थानीय ग्रामीणों ने घोघागाड़ी नदी के समीप जंगल में देख कर इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

सब्जी खरीदने बाजार गया था युवक
सूत्रों ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि सोमवार की देर शाम को मोहन बांसफोर सब्जी खरीदने बाजार की तरफ गया था, जो देर रात तक घर लौट कर नहीं आया। आज सुबह गांव वालों से जानकारी प्राप्त हुई कि एक शव नदी के समीप जंगल में फेंका हुआ है। वहां पहुंचने पर मोहन बांसफोर को मृत पाया गया। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static