जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान शहीद हुआ बिहार का लाल, गांव में पसरा मातम
Tuesday, May 20, 2025-02:50 PM (IST)

Bihar News: जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई फायरिंग में बिहार के एक और आर्मी जवान संतोष कुमार शहीद हो गए। वहीं, संतोष कुमार की शहादत की खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया। परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई गोलीबारी में संतोष यादव वीरगति को प्राप्त हुए। शहीद जवान भागलपुर जिले के नवगछिया इस्माइलपुर भिट्ठा गांव के रहने वाले थे। शहीद की पत्नी को सुबह फोन पर सूचना मिली। वहीं, संतोष कुमार की शहादत की खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया। परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। संतोष यादव भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे और पिछले तीन वर्षों से जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में ड्यूटी निभा रहे थे। वह भारतीय सेना में वर्ष 2001 में भर्ती हुए थे।
इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "बिहार के एक और वीर सपूत, भागलपुर जिला के इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम भिट्टा निवासी भारतीय सेना के हवलदार संतोष यादव जी ने कश्मीर में देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। हवलदार संतोष यादव जी को शत-शत नमन। उनकी वीरता, निष्ठा और देशभक्ति हर भारतवासी के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।"