सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोल रहे थे 2 मजदूर, तभी एक का फिसला पैर...बचाने उतरे राजू साह की दम घुटने से मौत
Tuesday, Sep 16, 2025-10:41 AM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण जिला के जनता बाजार थाना क्षेत्र में सोमवार को सेप्टिक टैंक का शटरिंग खोलने के दौरान एक मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई है, जबकि दूसरे मजदूर को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दंदासपुर गांव निवासी योगेंद्र राम एवं राजू साह (35) हरपुर कोठी गांव में एक नवनिर्मित सेप्टिक टैंक का शटरिंग खोल रहे थे। इसी दौरान योगेंद्र राम अनियंत्रित होकर सेप्टिक टैंक में गिर गया, जिसे बचाने की कोशिश में राजू साह भी उसी टैंक में गिर गया। जहां दम घुटने से राजू साह की मौत हो गई। जबकि योगेंद्र राम को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल भेज दिया गया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।