मुजफ्फरपुर में एक घर बना 'सर्पलोक', एक साथ निकले कोबरा सांप के 16 बच्चे और 32 अंडे, रेस्क्यू टीम भी हुई हैरान
Friday, Jul 19, 2024-02:29 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक मकान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां से एक के बाद एक कोबरा सांप के बच्चे निकलने लगे। बताया जा रहा है कि मकान से लगभग कोबरा सांप के 16 बच्चे और 32 अंडे मिले हैं, जिसको देख वन विभाग की टीम भी हैरान हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के सरैया प्रखंड के खैरा गांव का है। बताया जा रहा है कि खैरा गांव के निवासी संजीत महतो अपने घर में बीते दो दिनों से सांपों की आवाजाही को देख रहे थे। उनको लगा कि शायद बारिश के कारण सांप के बच्चे आ रहे हैं तो वह उनको पकड़कर दूर किसी खेत में छोड़ आए। दर्जनों की संख्या में सांप निकलने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद इस मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई।
देखते ही देखते घर में से निकले दो दर्जन से अधिक कोबरा
मौके पर पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने घर के तीन कमरों में मिट्टी के अंदर बिल में छिपे कुल 16 कोबरा सांप के बच्चे और 32 अंडों को निकाला। इतनी बड़ी संख्या में सांपों को देख मोहल्ले वाले भी सकते में आ गए। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब चार घंटे लगे। तीनों कमरे के मिट्टी के फर्श की खुदाई कर सभी सांप को बारी-बारी से सुरक्षित निकाला गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में वन विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन के साथ रेस्क्यू टीम के रजनीश कुमार, शशि शेखर, मोती सहनी और राजू झा सम्मिलित रहे।