मुजफ्फरपुर में एक घर बना 'सर्पलोक', एक साथ निकले कोबरा सांप के 16 बच्चे और 32 अंडे, रेस्क्यू टीम भी हुई हैरान

Friday, Jul 19, 2024-02:29 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक मकान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां से एक के बाद एक कोबरा सांप के बच्चे निकलने लगे। बताया जा रहा है कि मकान से लगभग कोबरा सांप के 16 बच्चे और 32 अंडे मिले हैं, जिसको देख वन विभाग की टीम भी हैरान हो गई।

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के सरैया प्रखंड के खैरा गांव का है। बताया जा रहा है कि खैरा गांव के निवासी संजीत महतो अपने घर में बीते दो दिनों से सांपों की आवाजाही को देख रहे थे। उनको लगा कि शायद बारिश के कारण सांप के बच्चे आ रहे हैं तो वह उनको पकड़कर दूर किसी खेत में छोड़ आए। दर्जनों की संख्या में सांप निकलने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद इस मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई।

PunjabKesari

देखते ही देखते घर में से निकले दो दर्जन से अधिक कोबरा
मौके पर पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने घर के तीन कमरों में मिट्टी के अंदर बिल में छिपे कुल 16 कोबरा सांप के बच्चे और 32 अंडों को निकाला। इतनी बड़ी संख्या में सांपों को देख मोहल्ले वाले भी सकते में आ गए। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब चार घंटे लगे। तीनों कमरे के मिट्टी के फर्श की खुदाई कर सभी सांप को बारी-बारी से सुरक्षित निकाला गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में वन विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन के साथ रेस्क्यू टीम के रजनीश कुमार, शशि शेखर, मोती सहनी और राजू झा सम्मिलित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static