मैं कुंवारा हूं! शादीशुदा होने के बावजूद युवक ने रचाई दूसरी शादी, 2 साल बाद ऐसे हुआ अजीबोगरीब प्रेम कहानी का खुलासा

Sunday, Mar 02, 2025-02:17 PM (IST)

Marriage By Telling Bachelor: बिहार के बांका जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक व्यक्ति ने शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी युवती से शादी कर ली। पहली पत्नी से उसे दो पुत्र और एक पुत्री भी है। वहीं, जब युवती को उस शख्स की पहली शादी और बच्चों के बारे में पता चला तो उसने साथ रहने से इनकार कर दिया। अब युवती ने थाने पहुंचकर उस शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

7 साल पहले हुई थी युवक की पहली शादी

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के शंभूगंज के किरणपुर गांव का है। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, किरणपुर गांव निवासी राजेश कुमार की पहली शादी 7 साल पहले मुंगेर जिले के रतनपुर गांव की ममता कुमारी से हुई थी। उनके दो पुत्र और एक पुत्री है। इसी बीच राजेश को भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहरा गांव की युवती रिमझिम कुमारी से प्यार हो गया। फिर दोनों ने शादी कर ली। दो साल तक राजेश कुमार रिमझिम को अपनी पत्नी बनाकर बाहर रखता रहा। लगभग दो साल बाद रिमझिम को जब राजेश की पहली शादी और बच्चों के बारे में पता चला तो उसने साथ रहने से इनकार कर दिया। फिर दोनों परिवारों में काफी विवाद हुआ।

जांच में जुटी पुलिस

इधर, बीते शनिवार को युवती ने थाने पहुंचकर राजेश कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि आरोपी युवक ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। बताया जाता है कि युवक ने खुद को कुंवारा बताकर  युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static