छपरा में एक बार फिर आर्केस्ट्रा के अड्डों पर छापेमारी, 7 नाबालिग लड़कियों को कराया गया मुक्त... 4 संचालक गिरफ्तार
Thursday, Aug 14, 2025-05:41 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिला के मुफस्सिल, खैरा और परसा थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस की एक टीम ने विभिन्न आर्केस्ट्रा ग्रुपों में छापामारी कर सात नाबालिग लड़कियों और एक लड़के को मुक्त कराने के साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंका कानूनगो से मिले पत्र के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन कर मुफस्सिल, खैरा और परसा थाना क्षेत्र में विभिन्न आर्केस्ट्रा ग्रुपों में छापामारी कर पश्चिम बंगाल की पांच और बिहार की दो नाबालिग लड़कियों के साथ ही एक लड़के को मुक्त कराया है।
सूत्रों ने बताया कि इस अभियान में भेल्दी थाना क्षेत्र के मदापुर गांव निवासी विवेक कुमार, खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक निवासी रामाशंकर कुमार,लोहा टोला गांव निवासी विनय कुमार तथा पड़ोसी जिला वैशाली के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव में मुकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।