Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का तोहफा, समस्तीपुर मंडल से चलाई जा रही 4 स्पेशल ट्रेन

Wednesday, Feb 12, 2025-01:03 PM (IST)

Kumbh Mela Special Train 2025: बिहार में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल ने महाकुंभ मेले (Mahakumbh 2025) में जाने वाले श्रद्वालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न स्टेशनों से मंगलवार को चार विशेष ट्रेनों (Special Train) का परिचालन शुरू किया है। 

मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने मंगलवार को यहां बताया कि यह विशेष ट्रेन मंडल के दरभंगा, रक्सौल, जयनगर और सहरसा स्टेशनों से प्रयागराज होते हुए कानपुर के लिए चलाई जा रही है। 

श्रीवास्तव ने बताया कि महाकुंभ मेले में जाने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए मंडल के दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जहां रेलवे सुरक्षा बल, रेल पुलिस, टिकट जांच दल वाणिज्यिक कर्मचारियों द्वारा यात्रियों को उचित दिशा-निर्देश दिए जा रहे है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static