महाकुंभ जाने की होड़...पटना जंक्शन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, खिड़कियों से ट्रेन में चढ़ते दिखे यात्री।। Maha Kumbh 2025

Wednesday, Feb 12, 2025-05:38 PM (IST)

Maha kumbh 2025: महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ बिहार के लगभग सभी स्टेशनों पर उमड़ रही है। वहीं, प्रयागराज जाने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम पटना जंक्शन (Patna Junction) पर भी दिखा। प्लेटफॉर्म से लेकर फुट ओवरब्रिज तक तिल रखने की जगह नहीं थी। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में इतनी भीड़ थी कि कन्फर्म टिकट वाले यात्री भी ट्रेन में सवार नहीं हो सके। जनरल डिब्बों से लेकर एसी बोगियों तक हर जगह भीड़ ठसाठस थी। स्थिति ऐसी हो गई कि भीड़ ने रिजर्वेशन बोगियों पर भी कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं, कई यात्री बोगियों की खिड़कियों से चढ़ते दिखे।

भीड़ ने एसी बोगी में की जबरन चढ़ने की कोशिश

वहीं, बुधवार को भी पटना जंक्शन पूरी पैक रहा। महाकुंभ जाने वाली श्रद्धालुओं भीड़ ने संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस (Sampoorna Kranti Express) के एसी बोगी में जबरन चढ़ने की कोशिश की, जिसके कारण कन्फर्म टिकट वाले यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो सके। वहीं, जैसे ही विक्रमशिला एक्सप्रेस पटना जंक्शन पहुंची तो हजारों यात्री ट्रेन में सवार होने के लिए टूट पड़े। एक दूसरे को दबाते हुए लोग ट्रेन में चढ़ने लगे, जिनका कन्फर्म टिकट नहीं था। वह भी दूसरों की सीट पर बैठने लगे। जिन यात्रियों के पास आरक्षण था, वे चढ़ नहीं पाए।

PunjabKesari

बता दें कि जब आरक्षित यात्रियों को ट्रेन में जगह नहीं मिली तो रेलवे पुलिस ने एसी बोगी में चढ़े यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया, जिससे यात्री भड़क गए और हंगामा करने लगे। इस दौरान प्लेटफार्म पर अफरातफरी मच गई। आरपीएफ और जीआरपी को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static