Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ जाने वाले ध्यान दें! बिहार से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, यात्रा से पहले देखें लिस्ट

Wednesday, Feb 12, 2025-09:00 AM (IST)

 

पटना: महाकुंभ 2025 में माघ पूर्णिमा स्नान से पहले बिहार से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की ओर जाने वालीं कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इससे प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी और महाकुंभ में भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। इससे बिहार के बॉर्डर वाले जिलों में महाजाम की स्थिति पैदा हो गयी है। हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। 

इस बीच महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बिहार से प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इससे महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ने इसको लेकर विज्ञप्ति जारी की है। पूर्वोत्तर रेलवे के अनुसार अपरिहार्य परिचालन कारणों से कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है।

रेलवे के मुताबिक आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल समेत अन्य ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। पवन एक्सप्रेस सारनाथ और प्रयागराज के बीच नैनी, बनारस सिटी और प्रयागराज रामबाण के रास्ते रद्द रहेगी। 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेसः 11 से 15 फरवरी तक रद्द रहेगीं

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

 - 55105 छपरा कचहरी-थावे पैसेंजर ट्रेन 11 से 15 फरवरी तक रद्द
- 55106 थावे-छपरा कचहरी पैसेंजर ट्रेनः 11 से 15 फरवरी तक रद्द
- 55107 थावे-कप्तानगंज पैसेंजर ट्रेनः 11 से 15 फरवरी तक रद्द
- 55108 कप्तानगंज-थावे पैसेंजर ट्रेनः 11 से 15 फरवरी तक रद्द
- 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेसः 11 से 15 फरवरी तक रद्द
- 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेसः 11 से 15 फरवरी तक रद्द
- 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रद्द
- 11062 पवन एक्सप्रेस सारनाथ और प्रयागराज के बीच नैनी, बनारस सिटी और प्रयागराज रामबाण के रास्ते रद्द रहेगी।
-रक्सौल -आनंद बिहार सद्भावना एक्सप्रेस बनारस और बनारस सिटी के बीच रद्द रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static