MahaKumbh stampede: कैमूर पहुंचा महाकुंभ में लापता हुई सुनैना देवी का शव, परिजनों में मचा कोहराम
Thursday, Feb 06, 2025-04:40 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_40_412762453mahakumbh.jpg)
MahaKumbh stampede: प्रयागराज में महाकुंभ भगदड़ (MahaKumbh stampede) में लापता हुई कैमूर जिले की सुनैना देवी (Sunaina Devi) का शव मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज में शव मिला है। जब यूपी पुलिस (UP police) महिला का शव लेकर कैमूर पहूंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं महिला को देखने के लिए आस-पास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
अमावस्या स्नान के लिए गई थी प्रयागराज ।। Prayagraj MahaKumbh
दरअसल, मृतका की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के कोरी गांव निवासी उदय प्रताप सिंह की 55 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी के रूप में हुई है। मृतका के पति उदय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सुनैना देवी अमावस्या स्नान करने के लिए प्रयागराज महाकुंभ में गई थी, जहां भगदड़ (MahaKumbh stampede) के दौरान उसकी मौत हो गई। चार दिन बाद जब वो घर नहीं लौटी तो परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
महाकुंभ मेले में ढूंढने के बाद भी महिला का कोई पता नहीं चला। वहीं मंगलवार को जब परिजन मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एनाटॉमी विभाग पहुंचे, तो वहां सुनैना देवी का शव मिला। प्रयागराज पुलिस बिहार की कैमूर पुलिस (Kaimur Police) को सूचना देते हुए शव को भभुआ सदर थाना ले आई और परिजनों को सौंप दिया।