"नागा बाबा, नेता और पैसे वालों को डुबकी लगाकर मर जाना चाहिए", महाकुंभ भगदड़ पर ये क्या बोल गए पप्पू यादव

Tuesday, Feb 04, 2025-05:55 PM (IST)

Pappu Yadav on Mahakumbh: निर्दलीय सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने एक कथावाचक के बयान का हवाला देते हुए सोमवार को लोकसभा में विवादित टिप्पणी की कि ‘‘ऐसे बाबाओं तथा महाकुंभ (Mahakumbh) में जाने वाले नेताओं एवं पैसे वाले लोगों को डुबकी लगाकर मर जाना चाहिए और मोक्ष में चले जाना चाहिए।'' उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान यह टिप्पणी की। 

"ऐसे बाबाओं को मोक्ष में चले जाना चाहिए"
पप्पू यादव ने कहा, ‘‘एक बाबा ने कहा है कि जो कुंभ में मरे हैं उन्हें मोक्ष मिल गया। मैं चाहता हूं कि बाबा और नागा और जो नेता और पैसे वाले लोग वहां जाते हैं उनको डुबकी लगाकर मर जाना चाहिए ताकि इन लोगों का कल्याण हो जाए और ये मोक्ष में चले जाए। मैं चाहता हूं कि ऐसे बाबाओं को मोक्ष में चले जाना चाहिए।'' इस पर पीठासीन सभापति जगदंबिका पाल ने उन पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘पप्पू जी, बाबाओं को आशीर्वाद दे रहे हैं।'' 

बिहार के पूर्णिया से लोकसभा सदस्य यादव ने कहा, ‘‘नेहरू जी के समय महाकुंभ में लोग मरे थे तो गिनती हुई थी। लेकिन इस बार वहां लोगों का कहना है कि 300 से 600 लोगों की मौत हुई है। यह मेरा नहीं कहना है। उनको हिंदू रीति से नहीं जलाया गया है।'' इस पर पाल ने कहा कि यदि वह कोई बात कर रहे हैं तो उसका आधार होना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static