बिहार में 25,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का किया जाएगा पुनर्निर्माण और नवीकरण, मंत्री अशोक चौधरी ने दी जानकारी

Friday, Nov 15, 2024-04:28 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने प्रेस वार्ता में विभाग की नई योजनाओं और उपलब्धियों को प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि बिहार देश का पहला राज्य है, जिसने "ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन योजना" शुरू की है, जिसके तहत 25,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का पुनर्निर्माण और नवीकरण किया जाएगा। इस योजना का अनुमानित बजट 20,000 करोड़ रुपए है।

मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद देते हुए उन्हें "विश्वकर्मा" की संज्ञा दी और कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में आवागमन को आसान बनाना है, ताकि लोग राज्य के किसी भी कोने से 5 घंटे में पटना पहुंच सकें। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना को पुनः शुरू करने की भी घोषणा की, जिसके तहत 1,000 पुलों का निर्माण किया जाएगा।

'दूरदराज के क्षेत्रों को सड़कों से जोड़ा गया'
चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों को सड़कों से जोड़ा गया है, जैसे दरभंगा के कुशेश्वर स्थान के सुगरैंन गांव को। इसके अलावा, ग्रामीण सड़कों की देखभाल के लिए एक विशेष ऐप बनाने का प्रस्ताव भी दिया गया है, ताकि आम जनता को सड़कों की स्थिति और मरम्मत से जुड़ी जानकारी मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static