मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव बने विनय कुमार चौबे, अधिसूचना जारी
Thursday, Jun 03, 2021-11:15 AM (IST)

रांचीः झारखंड के नगर विकास विभाग के सचिव और जूडको के एमडी विनय कुमार चौबे को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सचिव बनाया गया है। राज्य के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने बुधवार को इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी।
चौबे अपने कार्यों के साथ नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। साथ ही चौबे उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव, जुडको के प्रबंध निदेशक, उत्पाद आयुक्त, झारखंड बिवरेज कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक और ग्रेटर रांची विकास एजेंसी के प्रबंध निदेशक के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।