Jharkhand News... राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने डूरंड कप की ट्रॉफी का किया अनावरण

Monday, Jul 07, 2025-06:22 PM (IST)

जमशेदपुर: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने सोमवार को एशियाई की सबसे पुरानी फुटबॉल प्रतियोगिता 134वें डूरंड कप की ट्रॉफी का अनावरण किया। यह प्रतियोगिता 23 जुलाई को कोलकाता में शुरू होगी।

इस प्रतियोगिता के लिए 24 टीम को 6 ग्रुप में बांटा गया है जहां वे विश्व के तीसरे सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट को जीतने के लिए चुनौती पेश करेंगी। प्रतियोगिता का आयोजन पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, झारखंड, मणिपुर, मेघालय और असम में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के साथ भारतीय फुटबॉल के नए सत्र की शुरुआत होगी। जमदेशपुर ग्रुप सी के मुकाबलों की मेजबानी करेगा जिसमें भारतीय सेना, नेपाल के त्रिभुवन एफसी, लद्दाख एफसी और जमशेदपुर एफसी को जगह मिली है।

इसके अलावा 16 अगस्त को यहां एक क्वार्टर फाइनल भी खेला जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल कोलकाता के प्रतिष्ठित सॉल्ट लेक स्टेडियम में 23 अगस्त को होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static