दिल्ली के सर गंगा अस्पताल में भर्ती शिबू सोरेन से रघुवर दास ने की मुलाकात, बोले- बाबा बैद्यनाथ से की ये कामना
Monday, Jul 14, 2025-12:30 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के सर गंगा अस्पताल में भर्ती है। अभी उनकी तबीयत में सुधार बताया जा रहा है। सीएम हेमंत सोरेन भी दिल्ली में ही मौजूद है। शिबू सोरेन से मिलने काफी नेता जा रहे हैं।
इस बीच दिल्ली दौरे पर गए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यपाल रघुवर दास ने शिबू सोरेन से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ से कामना है कि गुरुजी जल्द स्वस्थ हों और एक बार फिर झारखंड की सेवा में लगें। इस दौरान रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की।
गौरतलब है कि बीते दिनों शिबू सोरेन को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली ले जाया गया था। इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह कुछ दिन तक वेंटिलेटर पर रहे। 81 वर्षीय शिबू सोरेन लंबे समय से किडनी, डायबिटीज और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। वे एक साल से डायलिसिस पर हैं और पहले भी उनकी बायपास सर्जरी हो चुकी है।