Barhi vidhansabha: बरही में उमाशंकर और मनोज यादव में हो सकता है मुकाबला ।। Vidhansabha Election 2024

Monday, Oct 07, 2024-04:54 PM (IST)

बरही: बरही विधानसभा सीट हजारीबाग ज़िले में स्थित है। यह विधानसभा क्षेत्र हजारीबाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आता है। यह इलाका खनिज संपदा से भरा होने के साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य से भरा पड़ा है।वहीं इस सीट के राजनीतिक सफर नजर डालें तो 2000 में झारखंड राज्‍य गठन के बाद से इस सीट पर कांग्रेस का कब्‍जा रहा है।



2005 में हुए चुनाव में यहां से कांग्रेस के मनोज यादव ने जीत दर्ज की थी। 2009 के चुनाव में यहां से बीजेपी  के टिकट पर उमाशंकर अकेला विजयी रहे थे। 2014 के चुनाव में कांग्रेस ने फिर से इस सीट को हथिया लिया और कांग्रेस के मनोज कुमार यादव यहां दूसरी बार विधायक बने।



हालांकि बाद में मनोज कुमार यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया। 2019 में इस सीट पर कांग्रेस के टिकट पर उमाशंकर अकेला ने जीत हासिल की थी। इस बार यहां कांग्रेस के टिकट पर उमाशंकर अकेला के ही चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही है।

PunjabKesari

एक नजर 2019 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट उमाशंकर अकेला ने जीत हासिल की थी। अकेला ने  84 हजार तीन सौ 58 वोट हासिल कर विरोधियों को मात दिया था। वहीं बीजेपी कैंडिडेट मनोज कुमार यादव ने 72 हजार नौ सौ 87 वोट लाकर दूसरा स्थान हासिल किया था। इस लिहाज से उमाशंकर अकेला ने मनोज कुमार यादव को 11 हजार तीन सौ 71 वोट के मार्जिन से हराया था। वहीं जेवीएम कैंडिडेट अरविंद कुमार चार हजार दो सौ 28 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

PunjabKesari

एक नजर 2014 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में कांगेस उम्मीदवार मनोज कुमार ने बीजेपी कैंडिडेट उमाशंकर को हराकर जीत दर्ज की थी। मनोज कुमार को इस सीट पर कुल 57 हजार 8 सौ 18 मत मिले थे जबकि दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी उम्मीदवार उमाशंकर को 50 हजार 7 सौ 33 वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर रही जेएमएम उम्मीदवार साबी देवी को कुल 39 हजार 2 सौ 55 वोट मिले थे।

PunjabKesari

विधानसभा चुनाव 2009 के नतीजे
वहीं साल 2009 में बीजेपी उम्मीदवार उमाशंकर ने कांगेस कैंडिडेट मनोज यादव को हराकर जीत हासिल की थी। उमाशंकर 60 हजार 44 वोट लाकर पहले स्थान पर रहे थे जबकि दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के मनोज यादव को कुल 51 हजार 9 सौ 59 वोट मिले थे। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार हरी मेहता 3 हजार 4 सौ 82 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

बरही विधानसभा सीट पर उमाशंकर अकेला और मनोज कुमार यादव के बीच टक्कर चलता रहा है। इस बार भी इन दोनों दिग्गजों में टक्कर देखने को मिल सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static