झारखंड में मतदान से पहले नक्सलियों ने की चुनाव बाधित करने की कोशिश, लगाए वोट बहिष्कार के पोस्टर
Wednesday, Nov 13, 2024-11:17 AM (IST)
पश्चिम सिंहभूम: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम के मनोहरपुर में नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग को बाधित करने का प्रयास किया है। इस दौरान उन्होंने लोगों को मतदान करने से रोकने के लिए पेड़ को काटकर सड़क पर गिरा दिया है। फिर उस पर पोस्टर लगाया है, जिसमें वो लोगों से वोट का बहिष्कार करने को कह रहे हैं।
बता दें कि इस दौरान प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) माओवादी ने लाल रंग के कपड़े पर सफेद स्याही से लिखा है- सावधान! सावधान!! सावधान!!! वोट मत दो, वोट का बहिष्कार करो। अपना गांव में अपना राज व जनसरकार बनाओ। इसके नीचे नक्सल पार्टी का नाम लिखा हुआ है।
बता दें कि पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 200 कंपनियां तैनात की गई हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवार मैदान में होंगे।