झारखंड में पिछले चुनावों से अपेक्षाकृत पोस्टल बैलेट से अधिक होगा मतदान: के.रवि कुमार

Friday, Nov 08, 2024-12:19 PM (IST)

रांची: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि सभी जिलों में पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया चल रही है। कुमार ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पोस्टल बैलेट सेल के नोडल पदाधिकारियों के साथ निर्वाचन सदन से पोस्टल बैलेट के माध्यम से चल रही मतदान प्रक्रिया की ऑनलाइन समीक्षा करते हुए कहा कि इसके लिए जिलों में सुविधा केंद्रों का निर्माण किया गया है। साथ ही पोस्टल बैलेट से मतदान करने के अहर्ता रखने वाले मतदाताओं तक इससे संबंधित फॉर्म ससमय पहुंचाए जा रहे है। पोस्टल बैलेट से प्राप्त आवेदनों का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रांची स्थित एक्सचेंज सेंटर में जिलों द्वारा आदान प्रदान किया जा रहा है।

के. रवि कुमार ने कहा कि सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि पोस्टल बैलेट से संबंधित सभी कार्य भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन करते हुए ससमय सम्पन्न कराया जाए। विधानसभा निर्वाचन 2024 में कुल चार कैटेगरी के मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसमें अब सेंटी वोटर की श्रेणी में आने वाले वैसे 85 वर्ष से अधिक उम्र एवं दिव्यांग मतदाता जो होम वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे उनके लिए कुल 5,716 फॉर्म 12ष्ठ के माध्यम से आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 3,738 पोस्टल बैलेट निर्गत करते हुए, अब तक 2922 मतदाताओं को होम वोटिंग करा ली गई है, शेष फॉर्म प्रक्रियाधीन है। वहीं अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के अब तक कुल 8,812 फॉर्म 12ष्ठ प्राप्त हुए हैं जिसमें 2,888 पोस्टल बैलेट निर्गत करने के उपरांत अब तक 460 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है शेष प्रक्रियाधीन है।

के. रवि कुमार ने कहा कि चुनाव कार्य में ड्यूटी कर रहे कर्मियों को कुल 2,02,271 फॉर्म 12 प्राप्त हुए जिनमें से 1,13,588 पोस्टल बैलेट निर्गत किए गए हैं, 52,186 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है एवं शेष प्रक्रियाधीन हैं। वहीं सर्विस वोटर के रूप में कुल 44,015 मतदाता चिन्हित है जिनका वोटिंग हेतु इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट ट्रांसमिट कर दिया गया है। इस प्रकार अब तक पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु कुल 2,60,814 आवेदन प्राप्त हो चुके है एवं पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया जारी है।  कुमार ने बताया कि प्रथम चरण के मतदान के लिए होम वोटिंग एवं अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु 10 नवम्बर अंतिम तिथि निर्धारित है एवं मतदान कार्य में लगे मतदाताओं के लिए 11 नवंबर एवं बचे हुए निर्वाचन कार्य से जुड़े मतदाताओं के लिए 12 नवंबर को अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static