गुमला में ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार, बोले- सड़क और पुल-पुलिया बनाने की मांग कर रहे थे, लेकिन...
Wednesday, Nov 13, 2024-03:12 PM (IST)
गुमला: झारखंड विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Elections) के पहले चरण में राज्य की 43 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। काफी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंचकर वोटिंग कर रहे हैं। वहीं, गुमला के चुगलू, पड़की टोली और सकरपुर गांव के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है।
ग्रामीणों ने सड़क और पुल-पुलिया के मुद्दे पर वोट बहिष्कार करने का फैसला किया है। जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने किसी की नहीं सुनी। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक डीसी से लिखित आश्वासन नहीं मिलता वे वोट नहीं करेंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से प्रशासन से सड़क और पुल-पुलिया बनाने की मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया। इससे ग्रामीण नाराज हो गए और वोट बहिष्कार करने का फैसला किया।