"कोरोना में पीएम के PA को दवा मैंने भेजी",  चक्रधरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बोले पप्पू यादव

Monday, Nov 11, 2024-12:25 PM (IST)

चक्रधरपुर: रविवार को झारखंड के चक्रधरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने विवादित बयान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के पीए को कोरोना हो गया था। जब उसे कोरोना की दवा नहीं मिली रही थी तब मैंने उसको दवा पहुंचाई थी। हमको औकात थी कि कोरोना के समय लोगों के बीच 7 करोड़ रुपये की रेमडेसिवीर लाकर बांटा था।

पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार से ज्यादा पैसा लोगों के बीच है। पप्पू यादव ने दावा करते हुए कहा है कि अपनी 9 हजार बीघा जमीन उन्होंने लोगों में बांट दिया। पप्पू यादव ने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि आपको किसी भी तरह की मदद के लिए घबराने की जरूरत नहीं है। मेरे पास सरकार से भी ज्यादा पैसा है। मेरे पास 9 हजार बीघा जमीन थी। अब हम 100 बीघा पर आ गए है। अब मेरे पास कुछ है ही नहीं।

पप्पू यादव ने इसके अलावा कहा कि पूरे देश का इलाज अकेले मैं कराता हूं। पूरे कोरोना में हर गरीबों के घर-घर में जाकर पैसा पहुंचाए। पप्पू यादव की औकात थी तो पूरे देश के जितने गरीब थे, उनको दो-दो हजार रुपये देने का काम किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static