Jharkhand Assembly Election 2024 : "पहले मतदान, फिर जलपान", PM मोदी ने झारखंडवासियों से की वोट की अपील

Wednesday, Nov 13, 2024-10:03 AM (IST)

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Elections) के पहले चरण में राज्य की 43 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में मतदान की अपील करते हुए लिखा झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार को 43 सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है। 17 सामान्य सीट, 6 अनुसूचित जाति और 20 अनुसूचित जनजाति की सीटों पर कुल 683 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें 609 पुरुष, 73 महिला और एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल हैं। 5,344 मतदान केंद्रों पर होने वाले चुनाव में 1,36,85,508 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 68,65,208 पुरुष, 68,20,000 महिला और 301 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं।

गौरतलब हो कि आज 43 सीटों पर हो रहे मतदान के लिए कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें शहरी मतदान केंद्र की संख्या 2628 है जबकि ग्रामीण मतदान केंद्र की संख्या 12,716 है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static