Jharkhand Weather: झारखंड में लोगों को ठंड से मिलेगी राहत! आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि होने की संभावना

Thursday, Jan 15, 2026-01:44 PM (IST)

Jharkhand Weather: झारखंड में भीषण ठंड ने कहर बरपाया हुआ है। ठंड का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा। ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, राहत की बात ये है कि अब राज्यवासियों को ठंड से राहत मिलने वाली है।

18 और 19 जनवरी को तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि
मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन दिनों तक 15, 16 और 17 जनवरी को न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक 18 और 19 जनवरी को तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है जिससे ठंड से कुछ राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी इसी तरह का मिला जुला मौसम बने रहने की संभावना है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते दिनों की कड़ाके की ठंड की तुलना में अब तापमान में हल्की बढ़ोतरी से जनजीवन सामान्य होता दिख रहा है।

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पूरे राज्य में मौसम शुष्क बना रहा। राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के और मध्यम दर्जे का कोहरा देखा गया। सबसे अधिक अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस चाईबासा का जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान गुमला का 1.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static