Baghmara vidhansabha seat: बाघमारा में ढुलू महतो की विरासत को कौन संभालेगा? ।। Vidhan Sabha Election 2024

Monday, Nov 11, 2024-05:16 PM (IST)

Baghmara Vidhansabha seat: झारखंड का बाघमारा विधानसभा सीट गिर‍डीह लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है। बाघमारा विधानसभा सीट 2005 में अस्तित्‍व में आया था। 2005 में बाघमारा से जनता दल यूनाइटेड के जलेश्‍वर महतो ने जीत हासिल की थी तो 2009 के चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा के दुल्लू महतो विधायक चुने गए थे।

PunjabKesari

वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट ढुल्लू महतो ने विरोधियों को मात दे दिया था। 2019 में भी बाघमारा सीट से ढुल्लू महतो ने ही जीत हासिल की थी। वहीं धनबाद सीट से 2024 के लोकसभा चुनाव में ढुलू महतो बीजेपी के टिकट पर सांसद बन चुके हैं। इसलिए ढुलू महतो की जगह पर बीजेपी को बाघमारा विधानसभा सीट पर नया कैंडिडेट तलाशना होगा।

2019 के विधानसभा चुनाव में बाघमारा के चुनावी नतीजे 
PunjabKesari
2019 के बाघमारा विधानसभा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट ढुलू महतो ने जीत हासिल की थी। ढुलू महतो 78 हजार दो सौ 91 वोट लाकर पहले स्थान पर रहे थे। वहीं कांग्रेस कैंडिडेट जलेश्वर महतो 77 हजार चार सौ 67 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे तो जेडीयू कैंडिडेट सुभाष राय 6 हजार पांच सौ 28 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे। 

2014 के विधानसभा चुनाव में बाघमारा के चुनावी नतीजे 
PunjabKesari
वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में बाघमारा सीट से बीजेपी कैंडिडेट ढुलू महतो ने जीत हासिल की थी। ढुलू महतो ने 86 हजार छह सौ तीन वोट हासिल किया था। वहीं जेडीयू कैंडिडेट जलेश्वर महतो ने 56 हजार नौ सौ 80 वोट हासिल किया था। इस तरह से ढुलू महतो ने जलेश्वर महतो को 29 हजार छह सौ 23 वोटों की मार्जिन से मात दे दिया था। वहीं जेएएम कैंडिडेट सूरज महतो, 8 हजार 53 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे। 

2009 के विधानसभा चुनाव में बाघमारा के चुनावी नतीजे 
PunjabKesari
वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव में बाघमारा सीट से जेवीएम कैंडिडेट ढुलू महतो ने जीत हासिल की थी। जेवीएम कैंडिडेट ढुलू महतो ने 56 हजार 26 वोट हासिल किया था। वहीं जेडीयू कैंडिडेट जलेश्वर महतो को 36 हजार 66 वोट मिला था। इस तरह से ढुलू महतो ने जलेश्वर महतो को 19 हजार नौ सौ 60 वोटों की मार्जिन से मात दे दिया था। वहीं कांग्रेस कैंडिडेट ओमप्रकाश लाल, 27 हजार आठ सौ 89 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे। बाघमारा सीट पर बीजेपी को इस बार नया चेहरा तलाशना है। बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। चुनाव आयोग ने इस सीट के लिए दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान की तारीख तय की है। इस बार बाघमारा में बीजेपी, कांग्रेस और जेबीकेएसएस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। इसलिए पूरे झारखंड के लोगों की निगाहें इस बात पर टिकी है कि बाघमारा में कौन जीतेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static