VIDEO: इस Deepawali में मिट्टी के दिए से करें घर को रोशन, Local for vocal के नारे से Kumhar समाज की स्थिति में आई सुधार

Wednesday, Oct 15, 2025-05:56 PM (IST)

Jamshedpur: दीपावली का त्योहार आने वाला है। इस त्योहार में मिट्टी के दिए को जलाने की परंपरा रही है। इसलिए सभी लोगों को कुम्हारों से ही सीधे मिट्टी के दिए खरीदने चाहिए। हालांकि “स्वदेशी अपनाओ” के नारों ने कुम्हारों के जीवन में नई रौशनी जलाई है। जमशेदपुर के कुम्हार, जो सालों से अपनी मेहनत के बावजूद आर्थिक अंधेरे में जी रहे थे। अब उनके चेहरे पर खुशियों की चमक दिख रही है क्योंकि इस बार बाजार में मिट्टी के बने दियों और बर्तनों की डिमांड में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। लोकल फोर वोकल के नारे का भी असर दिख रहा है। इससे हमारे समाज के कुम्हार परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। पहले कुम्हार समाज के लोगों के बनाए मिट्टी के दिए, बर्तन और खिलौने को लेकर लोगों का आकर्षण कम हो गया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे अरसे से स्वदेशी निर्माण को बढ़ावा देने की अपील आम जनता से कर रहे हैं।.अब इन नारों का असर जमीन पर दिखने लगा है। जमशेदपुर के कुम्हार अब खुशी खुशी से अपना चाक चला रहे हैं। कुम्हार समाज के लोगों का कहना है कि अब उनके बनाए सामान की बिक्री में इजाफा हुआ है। हालांकि खराब मौसम की वजह से कुम्हारों को नुकसान भी उठाना पड़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static