इरफान अंसारी द्वारा सीता सोरेन के खिलाफ दिए बयान पर बवाल, BJP महिला मोर्चा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
Monday, Oct 28, 2024-12:21 PM (IST)
रांची: झारखंड में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से बीते रविवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह का एक शिष्टमंडल ने राजभवन में भेंट की तथा हाल ही में राज्य के मंत्री इरफान अंसारी द्वारा सार्वजनिक मंच पर सीता सोरेन के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने की निंदा करते हुए एक ज्ञापन समर्पित किया।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि झारखंड के सामाजिक और राजनैतिक जीवन में सीता सोरेन का स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण और सम्मानजनक है। राज्य के एक आदिवासी जन-प्रतिनिधि के खिलाफ इस तरह के अशोभनीय शब्द का प्रयोग अत्यंत निंदनीय है। शिष्टमंडल द्वारा यह भी ध्यान आकृष्ट किया गया कि मंत्री इरफान अंसारी द्वारा इस अपमानजनक बयान के अतिरिक्त सीता सोरेन को परेशान करने के उद्देश्य से जामताड़ा थाने में एक फर्जी मामला भी दर्ज करवाया है। शिष्टमंडल द्वारा राज्यपाल से मंत्री इरफान अंसारी को मंत्री पद से तत्काल बर्खास्त करने के साथ उन्हें चुनाव लड़ने से भी प्रतिबंधित करने हेतु आग्रह किया। शिष्टमंडल ने कहा कि ऐसे व्यक्ति, जो आदिवासी समाज के प्रति अपमानजनक और असंवेदनशील द्दष्टिकोण रखते हैं, उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति देना राज्य के आदर्शों के विपरीत है।
गौरतलब है कि भाजपा की प्रदेश इकाई ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से की गई शिकायत में आरोप लगाया था कि अंसारी ने पार्टी नेता सीता सोरेन के बारे में कथित तौर अपमानजनक टिप्पणी की है। सीता सोरेन ने अंसारी की कथित टिप्पणी का वीडियो ‘एक्स' पर साझा किया। उन्होंने मंत्री से माफी की मांग की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अंसारी ने दावा किया कि वीडियो में ‘छेड़छाड़' की गई है। इसके बाद कांग्रेस की झारखंड इकाई ने शनिवार को निर्वाचन आयोग को एक ज्ञापन सौंपा और राज्य सरकार में मंत्री एवं पार्टी के नेता इरफान अंसारी की छवि कथित तौर पर धूमिल करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार को एक ‘पेन ड्राइव' दिया, जिसमें अंसारी का ‘‘मूल'' वीडियो होने का दावा किया गया। प्रतिनिधिमंडल ने दावा किया कि भाजपा अंसारी की छवि धूमिल करने की कोशिश के तहत सोशल मीडिया पर वीडियो का ‘‘भ्रामक'' और ‘‘छेड़छाड़ किया गया'' संस्करण प्रसारित कर रही है। कांग्रेस नेता राजेश गुप्ता ने कहा कि अंसारी लगातार भाजपा नेताओं के निशाने पर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अंसारी के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं। चूंकि भाजपा जामताड़ा सीट पर पिछड़ रही है, इसलिए उसके नेता प्रासंगिक बने रहने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं।'' कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया कि वह भविष्य में इस तरह के दुष्प्रचार को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष बनी रहे।