कमर्शियल कोल माइनिंग की नीलामी के विरोध में 3 दिवसीय हड़ताल पर उतरी यूनियन
Thursday, Jul 02, 2020-01:29 PM (IST)

रांचीः कमर्शियल कोल माइनिंग की नीलामी के विरोध में 5 कोल यूनियन आज 2 जुलाई से लेकर 4 जुलाई तक तीन दिवसीय हड़ताल पर रहेंगें। उनका कहना है कि देश की सरकार उनके हित में नहीं सोंच रही।
जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा कोल माइनिंग की नीलामी के विरोध में इन संगठनों का कहना है की वह बहुत जबरदस्त हड़ताल करेंगे और तीन यह हड़ताल 3 दिन तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हड़ताल ऐसी होगी कि आजाद हिंदुस्तान में आज तक ऐसी हड़ताल कभी नहीं हुई होगी। संगठनों का कहना है कि तमाम कोशिशों के बाद सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है आज भी जो बात हुई थी वह भी विफल रह गई।
कोल यूनियन के लोगों ने कहा कि यदि सरकार मजदूरों का हित नहीं समझ पा रही है तो ऐसी सरकार को हम नहीं छोड़ सकते। उन्होंने कहा कि जो सरकार मजदूरों के बारे में नहीं सोचती, उनके हित के लिए नहीं सोचती और उनके भविष्य के लिए नहीं सोचती ऐसी सरकार का हमें क्या फायदा। साथ ही यूनियन ने कहा कि दूसरी ओर हमारे माननीय मुख्यमंत्री हैं जो आज इस पर विचार विमर्श तो कर रहे हैं इसीलिए वे इसके विरोध में सुप्रीम कोर्ट तक गए।