Jharkhand News: वंदे भारत की रफ्तार बनी काल! रेलवे इंजीनियर सहित दो की दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप

Sunday, Nov 02, 2025-09:22 AM (IST)

Jharkhand News: झारखंड के कोल्हान क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से एक रेलवे कर्मचारी समेत दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

चक्रधरपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य कुमार चौधरी ने कहा कि देवघर के मूल निवासी रेलवे इंजीनियर मनोज दास (45) की शुक्रवार को सरायकेला-खरसावां जिले के सीनी और गम्हरिया स्टेशनों के बीच बीरबांस के पास राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई। चौधरी ने बताया, "हमने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और मृतक कर्मचारी के परिजनों को मुआवजा दे दिया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वह डाउन लाइन पर काम कर रहा था और इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया।" 

सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज गया और उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। गम्हरिया के रहने वाले दास आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात थे। पूर्वी सिंहभूम जिले में एक अन्य घटना में चाकुलिया निवासी संतोष दास (34) बृहस्पतिवार रात चाकुलिया और कनिमोहुली रेलवे स्टेशनों के बीच हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। चाकुलिया राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने शुक्रवार सुबह शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static