Giridih News... तालाब में डूबने से 2 मासूम भाइयों की मौत, गांव में पसरा मातम
Wednesday, Aug 07, 2024-02:37 PM (IST)
गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह में दर्दनाक हादसा हो गया है जहां तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के तारातांड़ क्षेत्र के तारातांड़ गांव का है। मृतक बच्चे आपस में ममेरे-फुफेरे भाई थे। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे खेलते-खेलते तालाब के पास चले गए और गहरे पानी में डूब गए। कुछ देर बाद जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। कहा जा रहा है कि मृतक बच्चा आर्यन मंडल 10 वर्ष ताराटांड़ निवासी बिरजू मंडल का पुत्र था जबकि दूसरा बच्चा अमित मंडल 9 वर्ष पिता दशरथ मंडल बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोडीह गांव का रहने वाला था।
मृतक अमित मंडल के माता- पिता मुंबई में रह कर मजदूरी करते हैं जबकि अमित ताराटांड़ स्थित अपने नाना के घर पर रहता था। वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।