हजारीबाग: पिकअप वैन पलटने से दूल्हे की बहन समेत 2 की मौत, 11 अन्य घायल
Wednesday, Jun 16, 2021-01:30 PM (IST)

हजारीबागः झारखंड में हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र में मंगलवार को बारातियों को लेकर जा रही एक पिकअप वैन के पलट जाने से दूल्हे की बहन और भांजे की मौत हो गई तथा 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बारातियों को लेकर जा रही पिकअप वैन जैसे ही कारीमाटी जंगल के जूठहा टांड़ स्थित मोड़ के पास पहुंची, वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में दूल्हे की बहन एवं भांजे की मौके पर ही मौत हो गयी तथा दस से अधिक लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल सात लोगों को पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से हजारीबाग सदर अस्पताल ले जाया गया। जबकि चार अन्य का इलाज सीएचसी में किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि मृतकों में इचाक के दांगी गांव निवासी मोतीराम भुईयां की पत्नी सीता देवी (31) और उसका बेटा लक्ष्मण राम भुईयां (6) शामिल है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रोल निवासी अमृत भुइयां अपने पुत्र राजेश राम भुईयां की शादी कराने कटकमसांडी जा रहे थे। करीब 21 लोग पिकअप वैन में सवार थे जिसमें महिलाएं और बच्चे अधिक थे। घटना के बाद चालक मौके पर से फरार हो गया।