दुमका में छापेमारी के दौरान अवैध पिस्तौल के सहित 2 अपराधी गिरफ्तार

Saturday, Oct 01, 2022-06:29 PM (IST)

दुमकाः झारखंड में दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जरमुंडी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र ने शुक्रवार को मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत में बताया कि अशोक कुमार डे उर्फ पगला नाम के व्यक्ति पर अपराधियों ने 15 अगस्त 2022 को हत्या करने के उद्देश्य से हमला कर दिया था। इस घटना के अनुसंधान और उछ्वेदन के लिए टीम गठित कर गुरुवार को छापामारी किया जा रहा था।

इसी क्रम में पुलिस को दो मोटरसाइकिल अपराधियों की सूचना पर सरैयाहाट थाना के समीप छापेमारी कर दस से अधिक हत्या, लूट एवं अन्य अपराधिक घटनाओं में संलिप्त जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बुढ़ीझिलुआ निवासी जयराम मंडल और गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के तरखुटा के रहने वाले मुकेश कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया।

शिवेंद्र ने बताया कि अपराधियों की तलाशी के दौरान उनके पास से एक देशी पिस्तौल, कुछ कारतूस, देशी बंदूक, दो मोबाइल समेत अन्य सामान मिले हैं। इन अपराधियों के विरुद्ध दुमका, देवघर, गोड्डा पाकुड़ एवं बांका जिले में हत्या, डकैती,लूट तथाट से संबंधित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

static