ट्रैफिक नियमों को लेकर एक्शन मोड में परिवहन विभाग... 13,415 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस हुए निलंबित

Tuesday, Aug 13, 2024-11:38 AM (IST)

रांची: झारखंड में यातायात नियमों की उल्लंघन करने वालों पर परिवहन विभाग ने पूरी तरह से नकेल कस दी है। विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 2024 के पहले 6 महीने यानी जनवरी से लेकर जून तक 13,415 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिए हैं। वहीं इनमें से कई लोगों के लाइसेंस अंतिम तौर पर रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।  

क्या है चालान की स्थिति
विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दोपहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहनने के कारण सबसे ज्यादा 9,478 लोगों के खिलाफ एक्शन लेकर लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं, जबकि ओवरलोड वाहन चलाने के आरोप में 2,034 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। वहीं खतरनाक तरीके से गाड़ी ड्राइव करने के मामले में 788 लोगों  पर कार्रवाई की गई है। रैश ड्राइविंग और ओवर स्पीड के केस में 238 लोगों के खिलाफ एक्शन हुआ है। ड्रिंक एंड ड्राइव' यानि नशे में ड्राइविंग के 121 केस में ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं।

गौरतलब हो कि झारखंड में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों में राजधानी के लोग अव्वल हैं। यहां हर रोज औसतन 15 से 16 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static