खूंटी में यात्रियों से भरी बस पलटी, 2 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल, एक का हाथ कटकर हो गया अलग
Sunday, Jan 05, 2025-12:10 PM (IST)
खूंटी: झारखंड के खूंटी जिले में एक सड़क हादसा हो गया है जिसमें दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ के डोड़मा स्थित चंद्रपुर मोड़ के पास का है। बताया जा रहा है कि यात्री बस दर्जनों यात्रियों को लेकर रांची के लिए निकली थी। इस दौरान तेज रफ्तार बस की डोड़मा चौक से पहले चंद्रपुर मोड़ के समीप एक कार से सीधी टक्कर हो गई। कार किसी गाड़ी को तेज रफ्तार से ओवरटेक कर रही थी और बस से जा टकराई। टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए और बस पलट गई।
स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां सभी का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि हादसे में 2 दर्जन से अधिक यात्रियों को गंभीर चोटें आई है जबकि एक यात्री का हाथ कटकर अलग हो गया।