दर्दनाक सड़क हादसा! ट्रक की चपेट में आने से 2 मोटरसाइकिल सवार की मौत

1/21/2023 11:45:42 AM

कोडरमा: झारखंड के कोडरमा जिले के डोमचांच थाना अंतर्गत छाबड़ा पेट्रोल पंप के समीप बीते शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार 2 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोटरसाइकिल से 2 व्यक्ति कहीं जा रहे थे, इसी दौरान ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लगभग 40 वर्षीय एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल को सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हो गई।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जिसकी मौत हुई उसकी शिनाख्त लखन तुरी (46, पिता तालेश्वर तुरी, पडरिया चौपारण) के रूप में हुई है जबकि दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। इधर, सूचना पाकर थाना प्रभारी अब्दुल्ला खां ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, ट्रक को जप्त कर थाना लाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static