महाशिवरात्रि पर आज रांची में बदली यातायात व्यवस्था, इन रास्तों पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित

Wednesday, Feb 26, 2025-11:36 AM (IST)

Traffic Diversion in Ranchi: आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देवघर से शिव बारात निकलेगी, जिस कारण राजधानी रांची में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव (Traffic Route Change in Ranchi) किया गया है। इसी क्रम में  प्रशासन ने शहर के विभिन्न स्थानों से आने वाले वाहनों के लिए नए रूट निर्धारित किए हैं।

 ट्रैफिक व्यवस्था में किए गए बदलाव।। Traffic Diversion in Ranchi
बता दें कि कांके से रांची आने वाले वाहन बोड़ेया तक,  वहीं चाईबासा-खूंटी से आने वाली गाड़ियां बिरसा चौक तक ही जा सकेंगी। जबकि गुमला-सिमडेगा से आने वाले वाहन कटहल मोड़ तक ही जांएगे। इधर पलामू-लोहरदगा से आने वाली गाड़ियां पिस्का मोड़ तक ही आ सकेंगी और जमशेदपुर से रांची आने वाले वाहन दुर्गा सोरेन चौक तक ही जा सकेंगे। कांके-पतरातू से रांची आने वाली गाड़ियां चांदनी चौक तक ही जा सकेंगी तथा बूटी मोड़ से बरियातू आने वाले वाहन केवल बूटी मोड़ तक ही जा पाएंगे।

इन मार्गों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित
बता दें कि छोटे वाहन बूटी मोड़, बरियातू मार्ग से छोटे वाहन करमटोली चौक से जेल चौक की ओर जा सकेंगे। वहीं बारात के दौरान जुलूस के दौरान सभी प्रकार के वाहनों का न्यू मार्केट चौक के पहले प्रवेश वर्जित रहेगा। पिस्का मोड़ से सभी प्रकार के वाहनों का रातू रोड की ओर प्रवेश पर मनाही है। बूटी मोड़ से बरियातू होते हुए बड़े वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे, लेकिन छोटे वाहन करमटोली चौक से जेल चौक की ओर जा सकेंगे। शहर के अन्य मार्गों पर छोटे वाहनों का परिचालन सामान्य रूप से जारी रहेगा। भारी मालवाहक वाहन, सिटी राइड बसें और अन्य बड़े वाहन नगर क्षेत्र में सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक प्रवेश नहीं करेंगे।

शिव बारात का रूट मैप
बता दें कि शिव बारात इंद्रपुरी रातु रोड से शुरू होकर मेट्रोगली, रातू रोड, रानी सती मंदिर, पहाड़ी मंदिर, बानो मंडिल मार्ग, गाड़ीखाना, कार्ट सराय रोड, जेजे रोड, शहीद चौक, पुस्तक पथ, ज्योति संगम, गांधी चौक, मारवाड़ी टोली, महावीर चौक, प्यादा टोली होते हुए रातू रोड स्थित आरआर स्पोर्टिंग दुर्गा पूजा समिति प्रांगण में समाप्त होगी। 

प्रशासन की लोगों से अपील
प्रशासन ने शहरवासियों से अनुरोध किया है कि जुलूस के दौरान यातायात नियमों का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। बता दें कि12 ज्योतिर्लिंग में से एक देवघर के बैद्यनाथ धाम में भी महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर देश के कोने-कोने से भक्त पूजा करने पहुंचते हैं। शिव भक्त देवघर से निकलने वाली शिव बारात में शामिल होने के लिए उत्साहित होते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static