VIDEO: नियोजन नीति को लेकर संताल परगना में मशाल जुलूस, आखिर क्या है सरकार की 60:40 वाली नियोजन नीति ?

Sunday, Apr 02, 2023-05:41 PM (IST)

दुमका: आज खतियानी नौजवानों द्वारा संथाल परगना मैं बंद का आह्वान किया। इन नौजवानों ने झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार द्वारा लाए जा रहे 60- 40 के अनुपात वाला नियोजन नीति के विरोध में इस बंद का आह्वान किया। इनके बंद के आह्वान की वजह से संथाल परगना में गाड़ियां नहीं चल रही है और बाजार और शिक्षण संस्थान बंद रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static