दुमका में 3 नाबालिगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

Saturday, May 21, 2022-03:29 PM (IST)

दुमकाः झारखंड के दुमका में शनिवार सुबह दुमका-रामपुरहाट रेल मार्ग पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शहरजोरी गांव के पास एक लड़की सहित तीन नाबालिगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी।

शिकारीपाड़ा थाने के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि तीनों की उम्र 16 वर्ष के आसपास थी। लड़की लखनपुर तथा दो लड़के शहरजोरी गांव के रहने वाले थे। थाना प्रभारी ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि तीनों ने आत्महत्या की है या रेलवे लाइन पार करने के दौरान वे ट्रेन की चपेट में आ गए।

उन्होंने बताया कि घटना सुबह 5 बजकर 30 मिनट के आसपास की है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है तथा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static