अपराधियों के सामने घुटने टेकने वाली हेमंत सरकार से जनता के सुरक्षा की नहीं कोई उम्मीद: बाबूलाल मरांडी
Sunday, Aug 04, 2024-12:52 PM (IST)
रांची: झारखंड की राजधानी रांची में सब इंस्पेक्टर की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है। मरांडी ने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था चौपट हो गयी है। एक होनहार युवा सब इंस्पेक्टर की हत्या के बाद यह साफ हो गया है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।
मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने स्वार्थ के लिए राजधानी रांची तक को अयोग्य अफसरों के हवाले कर बारूद के ढेर पर बैठा दिया है। राजधानी रांची में सुरक्षा के कथित चाक-चौबंद होने के बावजूद अपराधी बेखौफ ढंग से सरेआम वकीलों, पुलिस, बड़े- बड़े प्रतिष्ठान के संचालकों तक की हत्या कर रहे हैं। मरांडी ने कहा कि अपराधियों के सामने घुटने टेक देने वाली हेमंत सरकार से आम जनता के सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है? हेमंत सरकार ने अपने घटिया कानून व्यवस्था के कारण साढ़े तीन करोड़ झारखंड वासियों का जीवन संकट में डाल दिया है। मरांडी ने कहा कि अब पुलिस जल्द से जल्द इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार करें और कठोर से कठोर सजा दिलवाये। वहीं, इससे पहले मरांडी ने मृतक दारोगा के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी।
गौरतलब है कि 2018 बैच के दारोगा अनुपम कच्छप की रांची के कांके थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक अनुपम कच्छप अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए कांके रिंग रोड स्थित एक ढाबे पर गया था। रात 1 बजे तक अनुपम कच्छप और उसके दोस्तों की पार्टी चलती रही, रात करीब 2 बजे अनुपम कच्छप अपनी बाइक से निकला जबकि उसके बाकी दोस्त कार से चले गए। इसी दौरान अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक दारोगा स्पेशल ब्रांच में तैनात थे और उनका शव रिंग रोड से बरामद किया गया।