रात को सो रहे थे घर के लोग, तभी आ गया जहरीला सांप, फिर...

Friday, Jul 11, 2025-04:39 PM (IST)

पलामू: झारखंड में पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में सांप के डसने से 3 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि नरसिंहपुर पथरा गांव में गुरुवार की रात सांप के डसने से प्रेम प्रसाद चौरसिया के दो पुत्र देव प्रसाद चौरसिया (10) तथा अर्जुन कुमार चौरसिया (08) की मौत हो गयी।

प्रेम प्रसाद का इलाज चल रहा है। तीनों को सांप ने उस समय डसा जब वे सो रहे थे। बेहोशी की हालत में तीनों को इलाज के लिए पहले एमएमसीएच, मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सतबरवा के तुम्बागाड़ा नवजीवन अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों बच्चों की मौत हो गयी। दोनों नाबालिग बच्चे डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया के रिश्तेदार हैं।

सूत्रों ने बताया कि बसडीहा गांव में भिखारी भुइयां और उसकी पत्नी शकुंतला देवी को सांप ने डंस लिया। इस घटना में शकुंतला देवी की मौत हो गयी, जबकि उसके पति का इलाज चल रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static