अस्पताल में चल रहा था मरीज का Operation, तभी सीलिंग छत से गिर गया कुत्ता...बीच में ऑपरेशन छोड़कर नर्स के इलाज के लिए भागे डॉक्टर
Wednesday, Jul 09, 2025-01:03 PM (IST)

Dhanbad News: एक तरफ झारखंड सरकार स्वास्थ्य सेवाएं के बड़े-बड़े दावे करती हैं, लेकिन दूसरी तरफ जमीनी हकीकत कुछ और ही है। ताजा मामला धनबाद से आया है जहां ऑपरेशन करने के दौरान सीलिंग छत से एक कुत्ता ऑपरेशन टेबल के पास आ गिरा जिसमें ऑपरेशन में सहायता कर रही नर्स गंभीर रूप से घायल हो गईं।
मामला जिले के रेलवे अस्पताल का है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे डाॅक्टरों की टीम एक मरीज के ऑपरेशन में लगी हुई थी। इस दौरान अचानक फॉल्स सीलिंग का बड़ा हिस्सा तेज आवाज के साथ गिर गया। सीलिंग से एक कुत्ता भी सीधे ऑपरेशन टेबल के पास आ गिरा जिसमें ऑपरेशन में मदद कर रही नर्स गंभीर रूप से घायल हो गईं। नर्स के कंधे और गर्दन में चोटें आई हैं। वहीं, घटना के बाद डाॅक्टरों ने ऑपरेशन को बीच में रोक दिया।
मरीजों का कहना है कि फॉल्स सीलिंग गिरने की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। घटना की सूचना मिलने के बावजूद रेलवे इंजीनियरिंग विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।