Mokama Murder Case: मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या होना Bihar में व्याप्त जंगलराज का उदाहरण: JMM

Monday, Nov 03, 2025-05:17 PM (IST)

Mokama Murder Case: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने मोकामा में दुलारचंद यादव की सरेआम हत्या को बिहार में व्याप्त जंगलराज का उदाहरण बताया है। झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

विरोधी नेताओं को गोली मारकर कार्रवाई करना दुर्भाग्य की बात
झामुमो नेता मनोज पांडेय ने अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर सवाल उठाया और कहा कि यह प्रशंसा का विषय नहीं, बल्कि बिहार सरकार, मुख्यमंत्री, पुलिस प्रमुख और चुनाव आयोग से सवाल पूछने का समय है। उन्होंने पूछा कि जब चुनावी प्रक्रिया के पहले हथियार जमा कर लिए जाते हैं, तो जदयू नेता के काफिले में हथियार कहां से आए? पांडेय ने अनंत सिंह के कथन का हवाला देते हुए कहा कि वह 40 गाड़ियों के काफिले के साथ थे और घटना 30 गाड़ियों के आगे बढ़ने के बाद हुई, तो चुनाव आयोग और अधिकारियों को यह क्यों नहीं दिखा? पांडेय ने कहा कि विरोधी नेताओं को गोली मारकर कार्रवाई करना प्रशंसा नहीं, बल्कि दुर्भाग्य की बात है।

पटना पुलिस अपराध रोकने में विफल रही
पांडेय ने इसे बिहार में जंगलराज का सबसे बड़ा उदाहरण बताया और कहा कि विधि व्यवस्था को खुलेआम चुनौती दी जा रही है। हत्या करने वाले समाज के बड़े तबके का नेतृत्व कर रहे थे और वे बिहार चुनाव में एक राजनीतिक राजनीतिक दल के उम्मीदवार का समर्थन कर रहे थे। पटना पुलिस अपराध रोकने में विफल रही और अब अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर शाबाशी लेना गलत है। पांडेय ने सवाल उठाया कि घटना रोकने के लिए पुलिस ने क्या कदम उठाए और खुलेआम हथियार लहराए जाना विधि व्यवस्था पर सवाल नहीं उठाता?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static