Ghatshila By-Election: भाजपा और JMM कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, सूचना मिलते ही दौड़ी आई पुलिस
Tuesday, Nov 11, 2025-10:25 AM (IST)
Ghatshila By-Election: घाटशिला विधानसभा सीट पर मतदान जारी है। मतदान शाम 5 बजे खत्म होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। कुल 13 प्रत्याशी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे हैं जिसमें एक महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। 13 में से 9 प्रत्याशी पहली बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
झामुमो और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प
सूत्रों के मुताबिक बीते सोमवार देर रात मुसाबनी सुरदा क्रॉसिंग चौक सुभाष होटल के समीप भाजपा और झामुमो कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के किसी बात पर झामुमो और भाजपा समर्थकों के बीच ये झड़प हुई। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई और सड़क जाम की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन देर रात होटल में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। इस दौरान झामुमो के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और विरोध करने लगे। दोनों दलों के समर्थक आमने-सामने आ गए और नारेबाजी शुरू हो गई।
झामुमो कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल को घेरा
कहा जा रहा है कि झामुमो कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल को घेर लिया। करीब डेढ़ घंटे तक वहां हंगामा होता रहा। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को होटल से बाहर निकाल सुरक्षित स्थान पर भेजा।

