Ghatshila By-Election: JMM ने जताया जीत का भरोसा तो भाजपा ने खाई सबक सिखाने की कसम
Tuesday, Nov 11, 2025-07:22 AM (IST)
Ghatshila By-Election: झारखंड में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव से एक दिन पहले सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत पर विश्वास जताया है।
"हमें अपने उम्मीदवार की जीत का पूरा भरोसा है"
सत्तारूढ़ झामुमो ने उनके बेटे सोमेश चंद्र सोरेन को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को उम्मीदवार बनाया है। झामुमो महासचिव एवं प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमें अपने उम्मीदवार की जीत का पूरा भरोसा है। लोग विभिन्न कारणों से झामुमो उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे। उन्होंने चुनाव के माध्यम से दिशोम गुरु शिबू सोरेन और अपने लोकप्रिय नेता रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है।" भट्टाचार्य ने कहा, "झामुमो के अलावा 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा को खासकर चुनाव लड़ने का अफसोस है, क्योंकि उन्हें पता है कि झामुमो बड़े अंतर से जीतने वाला है।"
"मतदाताओं ने सरकार को सबक सिखाने का फैसला कर लिया"
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि लोग झामुमो-नीत गठबंधन सरकार की लूट और झूठ से तंग आ चुके हैं। साहू ने कहा, "स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। राज्य में रेत, पत्थर, खदानों और खनिजों की लूट बड़े पैमाने पर हो रही है। युवा सरकार से निराश हैं, जबकि महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं।" उन्होंने दावा किया कि मतदाताओं ने सरकार को सबक सिखाने का फैसला कर लिया है। वहीं, आज यानी बीते मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।

