6 महीने से चल रहा था विवाद, गुस्से में आकर किराएदार ने कर दी मालकिन की हत्या, घटना को अंजाम देकर थाने पहुंचा आरोपी
Friday, Apr 04, 2025-11:04 AM (IST)

सिमडेगा: झारखंड के सिमडेगा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक किराएदार ने अपनी मालकिन की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया है।
मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित आजाद बस्ती का है। बताया जा रहा है कि आरोपी मृतक महिला के यहां किराएदार के रूप में रहता था। बीते गुरुवार की शाम को मृतक महिला घर में अकेली थी। इसी दौरान आरोपी विजय उसके घर पहुंचा और किसी बात से आक्रोशित होकर उसे लाठी से पीटने लगा, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया है। जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) बैजू उरांव और सदर थाना प्रभारी विनोद पासवान के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पहुंच कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच लगभग 6 माह से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।
मामले में एसडीपीओ बैजू उरांव ने कहा कि आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया है, लेकिन घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। आरोपी से पूछताछ के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा।