पत्नी को मायके से लेने आधी रात को पहुंचा युवक, ससुर ने किया मना तो चाकू घोपकर कर दी हत्या
Thursday, Apr 03, 2025-03:44 PM (IST)

Sahibganj News: झारखंड के साहिबगंज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक दामाद ने ससुर की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
मामला जिले के जिरवा बाड़ी थाना क्षेत्र के अंजुमन नगर का है। बताया जा रहा है कि बीते बुधवार की आधी रात को अब्दुल नामक युवक अपने ससुराल पहुंचा। इस दौरान उसने ससुर असलम से अपनी पत्नी को अपने साथ वापस ले जाने को कहा। असलम ने सुबह फैसला होने की बात कही जिसके बाद अब्दुल वहां से चला गया।
इसके बाद अब्दुल पीछे के रास्ते से घर में घुसा और अब्दुल ने असलम के सीने में चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। कहा जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा था। वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।