रांची में AJSU नेता की हत्या, आक्रोशित लोगों ने विरोध में कराई दुकानें बंद
Friday, Mar 28, 2025-02:45 PM (IST)

Ranchi News: झारखंड के रांची में बीजेपी नेता की हत्या के बाद माहौल अभी शांत नहीं हुआ था कि राजधानी में आजसू पार्टी के नेता भूपल साव की निर्मम हत्या कर दी गई। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल व्यापत हो गया है। हत्या से लोग आक्रोशित है। आजसू पार्टी के नेता भूपल साव की हत्या के खिलाफ लोगों ने पंडरा से लेकर रातू तक सभी दुकानों को बंद करा विरोध प्रदर्शन किया। लोगों द्वारा अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफतार करने की मांग की जा रही है।
AJSU नेता भूपल साव की गला रेत कर की हत्या
बता दें कि बीते गुरुवार की रात को आजसू पार्टी के रातू प्रखंड उपाध्यक्ष भूपल साव अपनी फुटवियर दुकान में मौजूद थे। इस दौरान एक युवक ग्राहक बनकर आया। युवक ने 5 मिनट तक सामान देखा और फिर अचानक उसने चाकू निकाला और भूपल साव की गला रेत कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर युवक भागने में सफल रहा। आजसू नेताओं ने रांची की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब अपराधी छोटे व्यापारियों तक को निशाना बना रहे हैं।
बता दें कि रांची में पूर्व जिला परिषद सदस्य और बीजेपी नेता अनिल महतो उर्फ अनिल टाइगर को दिन दहाड़े गोली मार दी गई। अनिल महतो कांके चौक के पास चाय की दुकान पर खड़े थे जब उनपर फायरिंग की गई। गोलीबारी में बीजेपी नेता की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या की घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बीते गुरुवार को बीजेपी ने रांची बंद किया।